भाजयुमो नेता गौरव राजावत ने शहर की महिलाओं को दिखाई नि:शुल्क द केरला स्टोरी फ़िल्म

आगरा। द केरला स्टोरी फ़िल्म पूरे देश में 5 मई को रिलीज हो गई है। जहां एक तरफ केरल में इस फिल्म का विरोध चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठन इस फिल्म का स्वागत कर रहे हैं। आगरा में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 100 से अधिक महिलाओ और युवतियों को फिल्म की टिकट बांटी। उनका कहना था कि हम चाहते हैं कि हिंदू बहनें फिल्म देखकर सच को जानें। भारतीय जनता युवा मोर्चा द केरला स्टोरी देखने वालों के समर्थन में आ गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बुधवार को आगरा के श्री टॉकीज में शो की 150 टिकट बुक की। उन्होंने ये टिकट महिलाओ – युवतियां और छात्राओं को फ्री में प्रदान की। 12 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां फिल्म देखने पहुंची।भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि हमारे देश की हिंदू युवतियों महिलाओं और छात्राओं के साथ लव जिहाद के नाम पर जो अत्याचार किया जाता है वह द केरला स्टोरी में साफ तौर पर दिखाया है। इस फिल्म को देखकर हिंदू युवतियों को सबक लेना चाहिए कि जो लोग माथे पर चंदन का टीका लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहनों को बहला-फुसला लेते हैं और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा कर लव जिहाद को अंजाम देते हैं। द केरला स्टोरी 77 फीसद महिलाओं के कन्वर्जन की कहानी है। उन 50,000 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के लव जिहाद की कहानी है। हमारा प्रयास है कि इस फिल्म को देखकर हिंदू बहनों का लव जिहाद की पूरी कहानी समझ में आए। साथ ही फ़िल्म को उत्तर प्रदेश मे टेक्स फ्री किए जाने पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया।

About Post Author