पटना में दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

KNEWS DESK – बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर जारी है। पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक मकान में छिपे बदमाशों की घेराबंदी कर दी है, जहां से लगातार फायरिंग हो रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

दोनों तरफ से हो रही है फायरिंग

राम लखन पथ स्थित इस मकान में चार बदमाश छिपे हैं, जो अंदर से पुलिस पर गोलीबारी कर रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, तो अपराधियों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को एक कमरे में घेर लिया है।

एनकाउंटर को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मकान के पास स्थित एक स्कूल को सुरक्षा कारणों से एहतियातन छुट्टी दे दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कंकड़बाग थाना पुलिस के अलावा तीन अन्य थानों की पुलिस को बुलाया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि बदमाशों को भागने का कोई मौका न मिले। पुलिस के अनुसार, बदमाश दीवार की आड़ लेकर गोली चला रहे हैं, जबकि पुलिस टीम सावधानी बरतते हुए उनके करीब पहुंचने की कोशिश कर रही है।

House

एसटीएफ के कमांडो ने संभाला मोर्चा

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ के स्पेशल कमांडो दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने मकान की घेराबंदी कर बदमाशों को काबू करने की रणनीति अपनाई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह चार मंजिला मकान है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं और ऊपरी मंजिलों पर लोग रहते हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

डकैती की थी योजना

पुलिस जांच में पता चला है कि जिस मकान में बदमाश घुसे हैं, वह उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चारों बदमाश डकैती की योजना से इस मकान में घुसे थे, लेकिन समय रहते स्थानीय लोग सतर्क हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया।

About Post Author