बिहार: सीएम नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत के चलते प्रगति यात्रा पर बना संशय, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

KNEWS DESK – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण आज, 20 दिसंबर, के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को राज्य में हो रहे दो बड़े आयोजनों में शामिल होना था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने आराम करने का फैसला लिया। यह भी संभावना जताई जा रही है कि 23 दिसंबर से शुरू हो रही उनकी ‘प्रगति यात्रा’ पर भी असर पड़ सकता है।

आज के कार्यक्रम रद्द

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को आज पटना में ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ में हिस्सा लेना था, जहां बिहार सरकार से करीब 350 निवेश प्रस्तावों पर करार होने वाला था। इस आयोजन में देश-विदेश से आए निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन तय था। इसके अलावा, मुख्यमंत्री को अपने गृह क्षेत्र नालंदा के राजगीर में भी एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसमें वे जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन करने वाले थे। हालांकि, अब यह सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। सीएम की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है, जिससे उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।

सड़क पर चलकर सीएम की कुर्सी बचाएंगे नितीश कुमार? बिहार में चुनाव से पहले  निकालेंगे प्रगति यात्रा, आ गई फाइनल डेट- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi  News ...

प्रगति यात्रा पर संशय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर सबसे बड़ा सवाल अब उनकी ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर है, जो 23 दिसंबर से शुरू होने वाली थी। इस यात्रा के तहत वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाएंगे और राज्य के विकास कार्यों का जायजा लेंगे। हालांकि, अब उनकी तबीयत के कारण यात्रा पर भी संशय की स्थिति बन गई है। शुरुआत में यह यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलने वाली थी, जिसमें सीएम को पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली जैसे जिलों में जाना था।

प्रगति यात्रा का संभावित शेड्यूल

  • 23 दिसंबर – पश्चिम चंपारण (बेतिया)
  • 24 दिसंबर – पूर्वी चंपारण
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस (अवकाश)
  • 26 दिसंबर – शिवहर / सीतामढ़ी
  • 27 दिसंबर – मुजफ्फरपुर
  • 28 दिसंबर – वैशाली

हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की सेहत को देखते हुए इस यात्रा के आगे बढ़ने या स्थगित होने पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राज्य में राजनीतिक हलचल

सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के चलते बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उनकी अनुपस्थिति से विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है, हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं की गई है।

About Post Author