आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार में एनआईए के छापे

बिहार में पटना के फुलवारी शरीफ के साथ कटिहार, अररिया, छपरा व नालंदा जिले के 32 ठिकानों पर गुरुवार को एनआईए ने छापेमारी जारी है राज्य के जिलों में भी छापेमारी चल रही है इसमें पटना के फुलवारी शरीफ के अलावा वैशाली, मधुबनी, छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं अररिया के जोकीहाट में एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज घर भी एनआईए पहुंची है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े सदस्यों के ठिकानों की सुबह से ही तलाशी ली जा रही है 
यह कार्रवाई टेरर यानी आतंकी फंडिंग मामले में की जा रही है  जुलाई माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन से दो दिन पहले फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ था पटना एसएसपी ने बताया था कि फुलवारीशरीफ से पकड़े गए संदिग्धों को देश विरोधी गतिविधियों में हाथ है इसके बाद आधा दर्जन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की गई थी  इसके अलावा कई नामजदों के घर की तलाशी ली गई थी  पूछताछ और तलाशी के बाद मिले इनपुट के आधार पर ही एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है। 

About Post Author