KNEWS DESK- उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के इलाकों में बकरीद मनाने को लेकर हिन्दू संगठन ने एक मंथन किया है| इस मीटिंग के दौरान हिंदू संगठनों के साथ व्यापारिक और तीर्थ पुरोहितों ने वहां नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताते हुए नमाज न पढ़ने का फैसला लिया है| यह बैठक पंडा पुरोहित, तीर्थ पुरोहितों और बद्रीनाथ धाम में अलग-अलग काम वाले ठेकेदार और उनके लेबर के साथ थाना बद्रीनाथ में हुई| जिसमें पंडा समाज का कहना हुआ कि बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यहां पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद की नमाज अदा करने की परंपरा नहीं है|
ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन ने गैर हिंदुओं से बातचीत करके नमाज अदा करने पर ऐतराज जताया और नमाज न पढ़ने की मांग की| इस मीटिंग के बाद गैर हिंदुओं ने भी अपनी इच्छा जताते हुए बद्रीनाथ धाम से बाहर बकरीद मनाने की मांग की| जिस पर सभी लोग सहमत हुए|
इस बैठक को पुलिस प्रशासन ने मीटिंग रजिस्टर में भी दर्ज कर लिया है| सभी गैर हिंदुओं की सहमति को मीटिंग रजिस्टर में दर्ज किया है| इस बारे में वरिष्ठ उप निरीक्षक एसआई लक्ष्मी बिलजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार सभा के साथ-साथ सभी संगठन बैठक में मौजूद रहे| उन्होंने आगे बताया कि सभी ने ईद उल जुहा त्यौहार पर बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा न करने की मांग की थी| जिस पर पुलिस ने बैठक बुलाकर सभी से वार्ता की और इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है|
आपको बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में कार्य करने वाले मजदूर, कारीगर और अन्य लोग ईद के त्योहार पर वापस घर लौट चुके हैं| यहां नमाज अदा नहीं होगी, यहां पर इस प्रकार के गतिविधियों की इजाजत नहीं दी गई है|