कोलकत्ता में SP अधिवेशन में नहीं पहुंचे आजम खान,शफीकुर्रहमान,जानें क्या रही वजह

केन्यूज डेस्क:सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुरु हो गया है लेकिन इसमें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान व सांसद शफीकुर्रहमान शामिल नहीं होंगे,जिसको लेकर कई अटकले लगाई जा रही है.

सपा पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज कोलकत्ता में शुरु हो गई है.इस बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव समेत तमाम पार्टी के सदस्य और कई पदाधिकारी पहुंच गए है,समाजवादी पार्टी की ये मीटिंग दो दिनों तक चलेगी,जिसमें आने वाले लोकसभा और नए गठबंधन पर चर्चा की जाएगी.वहीं यह भी मना जा रहा है कि सपा प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार करेंगे

सपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनने के बाद कोलकाता यह बैठक हो रही है,इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व कई पदाधिकारी मौजूद होंगे.लेकिन वहीं  सपा के दिग्गज नेता आजम खान व सांसद शफीकुर्रहमान हो रहे इस अधिनवेशन में नहीं शामिल होंगे.वहीं  आजम खान की सेहत सही न होने की वजह से नहीं जा सकते व सांसद शफीकुर्रहमान कुछ निजी कार्यक्रमों की वजह से नहीं जा सकते है इस अधिवेशन में.

 

वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा  चुनाव 2024 से पहलेभाजपा को रोकने के लिए रणनीति बनाने के लिए सपा का ये राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, जिसमें पार्टी अपनी आगे की रणनीति तय करेगी. ऐसे में अधिवेश और भी अहम हो जाता है, ये अधिवेशन दो दिनों तक चलने वाला है, लेकिन इसमें आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क के शामिल नहीं होने पर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की हलचल मच रही हैं.वहीं नेता इस अधिवेशन में शामिल होने पहुंच गए है.

About Post Author