रिपोर्ट:फिरत दास महंत
कोरबा- स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर (सी.एच.सी.) कटघोरा में आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में दिनांक 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को निशुल्क ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया| जिसमें 265 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिनमें से महिला 180, व पुरुष 85 ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया|
इसके संयोजक डॉ. प्रदीप जैन जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा (छ.ग.) रहे| इस दौरान आयुष स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ.डी. एन. पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, व अन्य आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नेहा मिंज, डॉ. पुष्प लता भगत, डॉ. श्वेता एक्का, डॉ. रवि राय, डॉ. सदानंद गिरी द्वारा विभिन्न गंभीर बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप, बवासीर, चर्म रोग, गैस, पुरानी खांसी, श्वास, सिकल सेल, एनीमिया, अनिद्रा, उदर रोग, पथरी, स्त्री रोग, रक्त प्रदर, अनियमित माहवारी, मिर्गी, बाल का झरना, वात रोग, कैंसर, साइटिका, मुहासे आदि रोगों की थेरेपी व पंचकर्म चिकित्सा पद्धति, द्वारा रोगों की निशुल्क चिकित्सा कर निशुल्क औषधि वितरण किया गया और आयुर्वेद काढ़ा पिलाया व डॉक्टरों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित सलाह दी गई|
इसमें समस्त स्टाफ खिलावन पैकरा (फार्मासिस्ट), अब्दुल अहमद खान (फार्मासिस्ट), सत्यनारायण निराला (पंचकर्म सहायक), सरस्वती राठिया (पंचकर्म सहायक), संजय (पंचकर्म सहायक ) व सुमन राम केवट (औषधालय सेवक), लक्ष्मण सिंह कंवर पी.टी.एस.का विशेष सहयोग रहा|