रिपोर्ट – गोपाल
उत्तराखंड – लक्सर में लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और आज लक्सर से सैकड़ो की संख्या में मानदेय जैसी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां देहरादून विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना हुई। आंगनवाडी कार्यकत्रियां पिछले 8 दिनों से कार्य बहिष्कार कर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रही है।
आपको बता दें कि खबर लक्सर से है जहां आज लक्सर से सैकड़ो की संख्या में मानदेय जैसी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां देहरादून विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना हुई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि, सरकार उनकी मांगो को अनदेखा कर रही है। जिसके लिए वह आज सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर देहरादून विधानसभा का घेराव करेंगी|
उन्होंने साफ तौर से कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगी और अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करती रहेगी।