अलीगढ़ को मिला बड़ा तोहफा,सबसे बड़ा बनने जा रहा हार्डवेयर पार्क

उत्तर प्रदेश,अलीगढ़। यूपी में अलीगढ़ को सबसे बड़ा तोहफा मिला। अलीगढ़ में सबसे बड़ा पहला हार्डवेयर पार्क बनने जा रहा है, इस पार्क का आज कमिश्नर ने शिलान्यास भी किया है। इस पार्क में हार्डवेयर औद्योगिक भूखंड तैयार होंगे। भूखंडों की संख्या लगभग 110 होगी, 500 से 800 गज तक का एक भूखंड होगा। जिसकी कीमत लगभग ₹20000 प्रति गज होगी। कहा यह भी जा रहा है कीमतों में कुछ बदलाव भी हो सकता है। इस पार्क के बनने के बाद हार्डवेयर की अलीगढ़ में तमाम बड़ी कंपनियां आने की भी संभावना जता रही हैं  जिससे कि लोगों को रोजगार मिलेगा। लगभग 75 बीघा जमीन पर विकसित किया जा रहा है यह पार्क, योगी सरकार द्वारा इस पार्क के लिए 350 करोड रुपए का कर्ज लिया गया है।

 

मंडलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा प्लेज़ योजना के तहत भाखरी में प्रदेश का पहला हार्डवेयर पार्क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व उद्यमी उपस्थित रहे। प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक इकाइयों को विकसित करने के लिए प्लेज़ योजना के तहत 7 करोड़  1 लाख 40 हज़ार का लोन निवेशक राकेश कुमार अग्रवाल को उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस हार्डवेयर पार्क को शासन द्वारा 15 दिनों में स्वीकृति प्रदान की गई। जीटी रोड भाकरी पर 15 एकड़ में बन रहे औद्योगिक पार्क में सड़क, बिजली, जल निकासी, चाहरदीवारी समेत उद्यमों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा। प्लेज़ योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा औद्योगिक पार्क एमएसएमई के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा। इस निजी औद्योगिक हार्डवेयर पार्क में एमएसएमई एवं अन्य विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किए जा सकेंगे। ऐसे निवेशक जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं और उनके पास जमीन उपलब्ध नहीं है। उनका उद्यम स्थापना का सपना पूरा होगा और आसान दरों पर भूमि बड़ी आसानी से उपलब्ध होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेश प्रस्ताव देने वाले निवेशक सुगमता के साथ ज़मीन खरीद कर सरकार से किए गए अपने वादे को पूरा कर सकेंगे। औद्योगिक हार्डवेयर पार्क के निदेशक राकेश अग्रवाल को सरकार द्वारा 1 प्रतिशत ब्याज पर 7 करोड़ से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। अभी हाल ही में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 3.50 करोड़ का चेक प्रदान कर दिया गया।

About Post Author