सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने की बड़ी बैठक, कांग्रेस के 17 प्रत्याशी रहे मौजूद

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अपने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ नजर आये अखिलेश ने अपना कंपेनिंग सांग भी लॉन्च किया दौरान अखिलेश ने कहा की i.n.d.i.a गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे|

सूची मंगलवार को सौंपने का दिया आदेश 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन बॉन्ड को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाई है और खरीदारों की सूची मंगलवार को सौंपने का आदेश दिया है। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है कि बॉन्ड खरीदने वालों की सूची जनता को पता चल पाएगी या नहीं ये बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चंदा भाजपा को मिला और भाजपा को पता है कि किन लोगों ने बॉन्ड खरीदे अब जनता को पता चलना चाहिए |

भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा 

अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि सपा ने सबसे पहले गठबंधन किया। सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सबसे पहले प्रचार अभियान शुरू किया है और अब जीत की सूचना भी सबसे पहले सपा प्रत्याशियों की ही आएगी, उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है। लोकसभा चुनाव में एक तरफ जनता है और दूसरी तरफ कुछ भाजपाई हैं उन्होंने भाजपा के नारे अबकी बार 400 पार पर कहा कि आप लोग ठीक तरह से सुनते नहीं हैं। वो कहते हैं कि अबकी बार 400 पर हार है।

About Post Author