उत्तराखंड- बीते दिन उत्तरकाशी के पुरोला में एक मुस्लिम युवक व उसके साथी द्वारा एक नाबालिक लड़की को भगाने को लेकर लोगों में उठा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इतना ही नहीं इसे लेकर हिन्दू संगठनों ने आज पुरोला में महापंचायत कराने का भी निर्णय लिया था लेकिन इसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। प्रशासन का कहना था कि इससे सामाजिक माहौल खराब हो सकता है लेकिन इसके बावजूद संगठन अपनी जिद पर अड़ा रहा|
प्रशासन द्वारा पुरोला में नारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही लोगों से अपील कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाएं रखें। हालांकि अब महापंचायत को टाल दिया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नाबालिक को भगाने को लेकर कानून अपना काम कर रहा है, दोषी को सजा भी मिलेगी साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि देवभूमि की प्रतिष्ठा को बनाएं रखें। महापंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। लोगों से राज्य का माहौल शांतिपूर्ण माहौल बनाएं रखने की भी अपील की मामले में उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जिले के डीएम अभिषेक रूहेला से स्थिती में सामंजस्य बनाने को कहा।