KNEWS DESK, महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। अबू आजमी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की घोषणा की है। यह मामला उस समय का है जब एकनाथ शिंदे ने सदन में अबू आजमी को ‘देशद्रोही’ कहा था और यह भी कहा था कि ऐसे ‘देशद्रोही’ को सदन में बैठने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।
हाल ही में औरंगजेब को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद अबू आजमी को विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किया गया था। इसके बावजूद, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अभी तो उन्हें इशारा दिया गया है। समझने वाले को इशारा काफी है। उन्हें समझदारी से काम करना चाहिए। जो भी शिवाजी महाराज या संभाजी महाराज का अपमान करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा।”
अबू आजमी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया था। समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा, “सदन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मैंने अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। मैंने कुछ गलत नहीं कहा था, फिर भी विवाद हो रहा है और कार्यवाही बाधित हो रही है। बजट सत्र के दौरान कुछ काम हो सके, इसके लिए मैंने बाहर दिया हुआ अपना बयान वापस ले लिया है।”
वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले में नाराजगी जताई और मांग की कि ऐसे बयान देने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी का समर्थन करने के लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चाहें, तो वह अबू आजमी को यूपी में चुनाव लड़वाएं।