हरियाणा : आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को युवाओं के मुद्दों को लेकर घेरा

KNEWSDESK- आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने खट्टर सरकार पर युवाओं को EXAM के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया  और हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बताया । वहीं CET पर सवाल उठाए।   आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि युवाओं को पोर्टल में उलझाकर कभी CET EXAM के नाम पर , कभी किसी और EXAM के नाम पर परेशान करते रहते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष  सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खट्टर साहब ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर 1 बना रखा है, 4 साल तक चदर तान के सोये रहते हैं और जैसे ही चुनाव आते हैं।  नौकरी का जुमला हरियाणा की जनता को थमा देते हैं।  नौकरी देना तो दूर की बात है युवाओं को पोर्टल में उलझाकर कभी CET EXAM के नाम पर , कभी किसी और EXAM के नाम पर परेशान करते रहते हैं और आगे कहा कि   2019 में भी ऐसे ही हरियाणा की जनता को बेवकूफ बनाया था और अब जब समझ आ गया है कि जनता नाराज है, तो फिर से वैसे ही बेवकूफ बनाने की तैयारी में हैं । लेकिन अब हरियाणा की जनता भाजपा सरकार की सारी चालाकी समझ चुकी है, वो इनके बहकावे में नहीं आएगी और एक ऐसी सरकार को चुनेगी, जो पूरे 5 साल युवाओं को रोजगार दे

35 हजार शिक्षकों के पद खाली

किरण चौधरी ने लिखा कि पढ़े लिखे युवाओं को HKRN में भर्ती करके , CET लाकर मुख्य परीक्षा में बैठने का युवाओं से हक छीनने वाली गठबंधन सरकार ने प्रदेश को खोखला कर दिया । कॉलेजों में सीटें खाली , स्कूल बदहाल , 35 हजार शिक्षकों के पद खाली , 1 लाख 79 हजार अन्य पद रिक्त पड़े हैं । शिक्षा , युवा और रोजगार विरोधी सरकार का जाने का वक्त आ गया है।