केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओं का जंतर- मंतर पर उपवास, पार्टी बोली- ‘तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट’

KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है| वहीं पार्टी रविवार यानि आज जंतर-मंतर पर देशव्यापी सामूहिक उपवास कर रही है|

अरविंद केजरीवाल की लड़ाई के लिए जनता से अधिकतम समर्थन जुटाने के लिए देश भर में आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा सामूहिक उपवास रखा गया है| उपवास में दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होने की जानकारी मिली है|

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का उपवास, जानें कौन कौन होगा शामिल | delhi aam aadmi party mass fast at jantar mantar protest against cm arvind kejriwal arrest ed bjp pm

आपको बता दें कि आप मंत्री गोपाल राय ने बीते बुधवार को देशव्यापी उपवास की घोषणा की थी और लोगों से सामूहिक रूप से प्रार्थना करने या यूट्यूब पर भक्ति गीत “रघुपति राघव राजा राम” सुनने का आग्रह किया था| दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वेबसाइट kejriwalkoaashirvaad.com पर तस्वीरें भेजने के लिए कहा|

‘तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट’

आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए| उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया गया है, पार्टी ने एक पोस्ट में कहा- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं|

15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था| उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|

About Post Author