रील बनाने के दौरान नदी में गिरा युवक पानी के तेज बहाव के चलते डूबा, तलाश जारी

रिपोर्ट – कुलदीप कुमार 

उत्तर प्रदेश – पीलीभीत में युवक को मोबाइल से रील बनाना महंगा पड़ गया | युवक नदी किनारे रील बनाते समय पैर फिसलने से नदी में गिरा और डैम के तेज पानी के तेज बहाव में बह गया| जिसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है, डैम के पास रील बनाना युवक के लिए जानलेवा हो गया| पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतार कर शव की तलाश कराई जा रही है।

पानी के तेज बहाव में समाया

आपको बता दें कि पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव परेवा वैश्य के रहने वाले धीरज अपने परिवार के साथ रुद्रपुर में मेहनत मजबूरी करता था और अपनी बहन अंजलि को छोड़ने वह गांव आया था | जहां पर अंजलि के साथ अपने दोस्तों को लेकर वह पोटा डैम गया हुआ था जहां सब मिलकर रील बनाने लगे, इस समय अंजलि की चप्पल तेज पानी के बहाव में बह गई| जिसको देखकर धीरज पानी में उतर गया और तेज बहाव में समा गया | यह देखकर लोग चीख पुकार मचाने लगे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लड़के की तलाश में जुट गई है।

About Post Author