6 मार्च को बारासात में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, संदेशखाली की महिलाओं से कर सकते हैं मुलाकात

KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार यानी आज इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित कर सकते हैं|

मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं पीएम से मिलने की इच्छा जताती हैं तो पार्टी मुलाकात की सुविधा देगी| मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, आज हमें पता चला कि प्रधानमंत्री छह मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे|

क्या प्रधानमंत्री संदेशखाली की महिलाओं से मिलेंगे, जो उत्तर 24 परगना में ही स्थित है, ये सवाल पूछे जाने पर मजूमदार ने जवाब में कहा कि अगर संदेशखाली की बहनें और माताएं मोदी से मिलना चाहती हैं, तो हम निश्चित रूप से इसकी व्यवस्था करेंगे|

आपको बता दें, संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है| 5 जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में उसके परिसर की तलाशी लेने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर उससे जुड़ी भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार हो गया है|

About Post Author