रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – रुड़की में कपड़ों के एक शोरूम में अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
लोगों ने दी दुकान मालिक को आग की सूचना
आपको बता दें कि रुड़की में नगर निगम चौक के पास विशाल मेगामार्ट के पास एक कपड़ो का शोरूम है। वहीं रात को शोरूम मालिक तकरीबन नौ बजे से पहले अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गया था। थोड़ी देर में आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने देखा कि दुकान में शटर के नीचे से धुंआ निकल रहा है। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामी को दी। दुकान स्वामी आनन फानन में दुकान की ओर आया तो देखा कि भयंकर आग लग गई है।
लोगों ने खुद आग पर काबू पाने का किया प्रयास
इस दौरान लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। लोगों के द्वारा खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया साथ ही सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बिना देर किए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान राख हो चुका था। वहीं आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉट सर्किट होना माना जा रहा है।