राजस्थान: न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में की जन सुनवाई, जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारीयों को दिए दिशा-निर्देश

KNEWS DESK- रविवार यानी आज जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को दूर करने के साथ ही जन कल्याण और सामुदायिक विकास के लिए जुटी हुई है और इन प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी|

इस दौरान उन्होंने आम जन की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें तेजी से समाधान के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए| जोगाराम पटेल ने कहा कि जनता तथा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी गंभीरता बरतें तथा जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हुए सुशासन से परिपूर्ण राज-काज का आदर्श प्रस्तुत करें| इसके लिए विभागीय स्तर पर जन समस्याओं को दूर करने की शुरुआत करें, जिससे कि क्षेत्रवासियों की समस्याएं दूर होने में उन्हें किसी प्रकार की देरी का सामना न करना पड़े|

केबिनेट मंत्री पटेल ने कहा कि बुनियादी लोक सेवाओं तथा जन सुविधाओं की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों का सर्वश्रेष्ठ दायित्व है, जिसे उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए ताकि सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सके| आम जन की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि समस्याओं का समाधान मुख्य रूप से किया जाएगा|

About Post Author