तेंदुए के हमले में महिला सहित 6 लोग हुए घायल

 

रिपोर्ट-रामादल

बहराइच , करतिया घाट पर वन्य जीव प्रभाग में ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला। महिला समेत 6 लोग हुए घायल, ग्रामीणों ने जब तेंदुए को भगाने का प्रयास किया उसी दौरान तेंदुआ एक घर में जा घुसा जिसके चलते लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग, पुलिस टीम पहुंची मौके पर। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।   वन विभाग के अधिकारी ,पुलिस व एसटीपीएफ व wwf की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चालू किया गया इस दौरान बाहर से आई टीम के द्वारा झोपड़ी के ऊपर चढ़कर तेंदुए को टेंकूलाइज किया गया।

वन विभाग की टीम के द्वारा तेंदुए को पिंजरे में ले जाकर कतर्नियाघाट रेंज ले जाया गया है जहां पर उसका मेडिकल कर ट्रांस गेरुआ में छोड़ दिया जाएगा। वही रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के द्वारा किया गया इस दौरान कतर्नियाघाट व सुजौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दरोगा मयंक पांडे ,अनिल कुमार पटेल व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, सुजौली पुलिस व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद के साथ संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

About Post Author