शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 20 लोगों की हुई मौत,मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

शाहजहांपुर,शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला हुआ सड़क हादसा,  ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने से  हादसे में महिला, बच्चों सहित लगभग  20 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही लगभग 2 दर्जन लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल लही है. सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आये थे. हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. शाहजहांपुर में हुए इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.साथ ही साथ हादसे में हुई जनहानि को लेकर गहरा दुख प्रकट किया सड़क हादसे खत्म हुए लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताव सिंह ने बताया इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल हुए 15 से 20 लोगों का इलाज चल रहा है.

 

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर-ट्राली अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए निकली थी, उसी दौरान जल लेने के बाद दोनों ट्रॉलियां एक दूसरे के आगे पीछे चल रही थी और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं. जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई और हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्राली में करीब 42 लोग सवार थे, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो गई जिसमें लगभग 2 दर्जन लोगों  घायल बताए जा रहे हैं. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर अफरा-तफऱी मच गई . आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्शासन को दी मौके पर पहुमची पुलिस ने घायलों को उपचार के जिलास्पताल में भर्ती करवाया.

 

About Post Author