के न्यूज : बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा देने पहुंची लड़की, प्रसव पीड़ा भी रुक्मिणी के हौसले को हिला नही पाई,अस्पताल में कुछ घंटे पहले ही बच्चे को दिया जन्म और कुछ देर बाद एंबुलेंस से ही बिहार बोर्ड की परीक्षा देने पहुंच गई,
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षाएं आज 14 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, राज्य भर के लगभग 1500 एग्जाम सेंटर्स पर 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होगें,उसी में से बांका जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पढ़ाई करने वालो के लिए एक मिशाल पेश की है,जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है,लोग उसके उस हौसले की तारीफ करते नजर आए,
दसवीं की परीक्षा दे रही है रुक्मिणी ने परीक्षा के दिन ही सुबह बच्चे को जन्म दिया और 3 घंटे बाद अपना साइंस का पेपर देने पहुंच गई,एंबुलेंस से पेपर देने पहुंचने पर हर कोई दंग रह गए,वहीं डॉक्टरों ने उसे प्रसव के बाद आराम करने के लिए कहा, उसके बावजूद भी आराम करने के बजाए वह परीक्षा देने पहुंच गई,
जिला बेसिक अधिकारी का कहना है कि “इस वाक्या से यह साबित होता है कि महिलाओं की शिक्षा पर सरकार का जोर पकड़ रहा है, अनुसूचित जाति से आने वाली रुक्मिणी सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं.”
वहीं बिहार बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच तक चलेगीं,और इसमें करीब 1500 परीक्षाकेंद्र है व 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होगें, परीक्षा केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र परीक्षा देगें,