प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर करेंगे दौरा
गोरखुपर- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर करीब 3.30 बजे कुशीनगर के एयरपोर्ट पर पहुँचेगें। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 अक्टूबर के संभावित दौरे को देखते हुये सीएम योगी कुशीनगर व गोरखपुर का दौरा करने वाले हैं। अपने तूफानी दौरे के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। कुशीनगर पहुँचने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के दौरे पर भी जायेंगे जहाँ वो गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कल जनता दरबार में सुनेंगे जनता की समस्यायें
सीएम योगी कल सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओँ को सुनेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएम योगी कल जंगल कौड़िया के नवनिर्मित महंत अवैद्यनाथ डिग्री कालेज और मिनी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे। आपको बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का गोरखपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है, जहाँ सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली हैं तो वहीं सत्तासीन बीजेपी भी चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।