माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
बलिया- जीपीएफ सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर कल माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले तमाम शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक संंघ शिक्षा विभाग में अपने वेतन व जीपीएफ सहित तमाम मागों को पूरा करने की माँग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहा है। आज इसी क्रम में तमाम शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पर इकट्ठा होकर सरकार के सामने अपनी माँगे रखीं। इस दौरान शिक्षकों ने मसाल जूलूस निकाल कर शिक्षकों की एकजुटता भी दिखाई।
बोले पदाधिकारी उस सरकार में मिलीं तमाम सुविधायें
सरकार द्वारा छुट्टीयों को निरस्त करने सहित व शिक्षकों की अन्य सुविधाओं के सरकार द्वारा छीने जाने संबधी अन्य तमाम माँगो को लेकर जिलाधिकारी के सामने दरख्वास्त देने पहुँचे शिक्षकों ने सूत्रों को बताया कि उस सरकार ने हमें बहुत सुविधायें दीं लेकिन इस सरकार में हमसे सख्ती से काम कराया जाता है। हम इससे व्यथित हैं। और इसलिये हम सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि सरकार हमारी माँगों को पूरा करे।