कार्यक्रम में जमकर जुटी भीड़
लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी पर बड़ा ऐक्शन हो सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज भाजपा छोड़कर सपा में आये पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान व पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को पार्टी में शामिल कराने का कार्यक्रम था, जिसके बाद इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ की तस्वीरें मीडिया में आने के बाद आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर बवाल मच गया। इस पूरे कार्यक्रम के बाद बीजेपी सपा पर हमलावर है।
डीएम ले सकते हैं एक्शन
सूत्र बताते हैं कि आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन के मामले में डीएम अब एक्शन ले सकते हैं। उधर चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जाँच की जायेगी। मामले की जाँच सही पाये जाने पर मामले पर एक्शन लिया जायेगा।