लापरवाही से गई मरीज की जान, जिम्मदार कौन ?

इटावा : आए दिन चिकित्सकों द्वारा गंभीर अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कभी-कभी मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही मामला इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  एक निजी चिकित्सालय का है। इस चिकित्सालय में मरीज को तीन दिवस पूर्व भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों की राय के अनुसार उसका ऑपरेशन करना अनिवार्य था, लेकिन उसके शरीर में खून की कमी के कारण सर्वप्रथम उसके शरीर में खून की बोतल चढ़नी थी मगर निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा उसके शरीर पर खून की बोतल ना चढ़ा कर सीधे उसका ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे करीब 2 दिनों के बाद उसके शरीर पर सूजन आने और चकत्ते पड़ने के कारण चिकित्सालय में ही उसकी मौत हो गई।

About Post Author