विश्व अर्थराइटिस दिवस के मौके पर हुआ कार्यक्रम
कानपुर- आज 12 अक्टूबर अर्थात विश्व आर्थराइटिस दिवस के मौके पर स्टेट एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की ओर से कानपुर बार ऐसोसियेशन भवन कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क मेगा फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य लोगों व संंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कानपुर बार ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह यादव ने दीप प्रजल्लित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों के सम्मान में फिजियोथेरेपी ऐसोसियेशन के अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये चंदन का पौधा भी भेंट स्वरूप दिया गया।
शिविर में इलाज के साथ दिये गये टिप्स
शहर में आयोजित किये इस शिविर के माध्यम से फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञों द्वारा चिकत्सकीय परामर्श व व इलाज के साथ अधिवक्ताओं की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिये व स्वस्थ रहने हेतु आर्गोनामिक टिप्स भी दिये गये। फिजियोथेरेपी शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजों ने सुविधा का लाभ लिया, जिसका संचालन डॉ. बीएल विश्नोई व डॉ. कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ पीवी सिंह, डॉ. उमंग अवस्थी, मोहित यादव, डा. अमित कुमार, डॉ. नवनीत मिश्रा, डॉ. पूजा गौतम, डॉ. विकास विश्वकर्मा, डॉ. आशीष सक्सेना, डायटीशियन में विधिका श्रीवास्तव ने चिकित्सकीय इलाज दिया।
सहयोगी के रूप में इनकी उपस्थिति अहम रही
आज के शिविर के दौरान चिकत्सकीय व विभागीय सहयोगी के रूप में योगेन्द्र कुमार, महिमा त्रिवेदी, मुस्कान पाल, शुभम पांडे, ज्योति, सक्षम, साधना, निशी, विशाल, सोनाली, सुमैया फातिमा, आयुषी, सचिन वर्मा, रेखा, दीपक, आकांक्षा, अंकित प्रद्मुन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।