राजस्थान के पुलिस अधिकारी ने एक युवक की बचाई जान , लोग कर रहे खूब प्रशंसा

KNEWSDESK- राजस्थान के पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दे कि युवक को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो कर गिर गया ।अधिकारी राजेंद्र कुमार  मीणा ने उसकी जान बचाई । जानकारी के लिए बता दें ये मामला राजस्थान के बारां का बताया जा रहा है । वहां जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान  अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। अब पुलिस अधिकारी को सम्मानित करेगी। लोग उनकी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा कर रहे हैं। युवक के परिवार ने अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिवार आपका जिदंगी भर अहसानमंद रहेगा।

आपको बता दें कि युवक जमीन पर गिर गया आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा इस बारे खबर मिली तो वे दौड़कर इस शक्स के पास पहुंचे जो व्यक्ति बेहोश हो गया था उसे अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने सीपीआर दिया। सीपीआर देने के दो से तीन मिनट बाद युवक की नब्ज चलना शुरु हो गई। इसके बाद युवक को अस्पताल शिफ्ट किया गया । जहां उसका इलाज हो रहा है।

आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बचाई इस व्यक्ति की जान

जानकरी के लिए बता दें आरपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को डीजीपी उमेश मिश्रा ने मीणा को बधाई दी है । पुलिस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि  युवक के परिवार ने अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिवार आपका जिदंगी भर अहसानमंद रहेगा।

About Post Author