राजस्थान में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस कीये गए है। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार बीकानेर के उत्तर-पश्चिमी इलाके में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। जानकारी के अनुसार भूकंप सोमवार सुबह करीब 2 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से कुछ 10किमी नीचे तक थी । साथ ही भूकंप की तीव्रता ज्यादा ना होने के कारण किसी की जान को कोई खतरा होने की खबर नहीं आई है।
एनसीएस ने ट्वीट किया, “4.1 तीव्रता का भूकंप करीब 2 बजे आया, जिसकी गहराई 10किमी और जगह बीकानेर रही। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।” इससे पहले भूकंप लखनऊ में देखने को मिला था। शनिवार को लखनऊ के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप शनिवार सुबह 1.12 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी।