छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग में लू ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. जिसको देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने भी स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों ग्रीष्म लहर से नागरिकों को बचाने और सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है.
लू जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर और सरगुजा संभाग में लू जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं दक्षिण भाग यानी रायपुर संभाग और बस्तर संभाग में टेंपरेचर में गिरावट होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.