बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला, ग्रामीणों से जमकर हुई झड़प!

विधायक पर अचानक हुआ हमला

अलीगढ़- कल उत्तर प्रदेश के दिवंगत सीएम कल्याण सिंह की अस्थिकलश यात्रा से लौटते वक्त छर्रा विधानसभा से बीजेपी  विधायक ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें विधायक के काफिले के साथ चल रहे उनके समर्थकों व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि किसी तरह विधायक रवेन्द्र पाल वहाँ से बचकर निकलने में कामयाब रहे। हमले के बाद उन्होने ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया है। उधर पुलिस ने हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकद्ममा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

क्या था पूरा मामला 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रवेन्द्र पाल पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अस्थिकलश यात्रा में शामिल हो जनपद के थाना दादों के लहरा सलेमपुर गाँव  से होकर गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों  ने अचानक उन पर हमला किया। उनके मुताबिक ये हमला विरोधियों द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत किया गया था। उधर आरोपी ग्रामीणों के मुताबिक छुट्टा गोवंश को लेकर हम बड़ी समस्या झेल रहे है। इलाके से निकलते वक्त इसी की शिकायत हम कर विधायक जी से कर रहे थे, लेकिन तभी उनके समर्थकों से झड़प हो गयी।

About Post Author