बिजनौर- प्रदेश में तेज हुई राजनैतिक सरगर्मी के बीच एक बसपा प्रत्याशी का टिकट कटना प्रत्याशी के समर्थकों को रास नहीं आया और समर्थकों ने बसपा सांसद के घर का घेराव किया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जिले की धामपुर सीट से पहले बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल को पहले चुनाव लड़ाया जाना था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने किसी कारणवश उनका टिकट काट दिया। टिकट कटने के बात बसपा प्रत्याशी रहे हाजी कमाल के समर्थकों को रास नहीं आया और समर्थकों ने बसपा सांसद गिरीश चंद्र के घर के बाहर जमकर बवाल काटा। उधर सांसद के घर पर न मिलने से सांसद के घर के अंदर मौजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बसपा प्रभारी समसुद्दीन राइन को लोग कोठी से बाहर ले आये और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उधर इस बवाल के बाद बसपा प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि टिकट नहीं काटा गया है, हाजी कमाल ही प्रत्याशी रहेंगे, आज शाम तक उन्हें सिंबल दे दिया जायेगा। फिलहाल हंगामें की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।