KNEWS DESK… बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में CBI द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।
आपको बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में 3 जुलाई को CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था। इसमें तेजस्वी यादव का नाम जोड़ा गया है। उसमें आज कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में होगी।सुनवाई के बाद पता चलेगा कि तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होती हैं। या बढ़ती हैं। इससे पहले इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 17 अन्य आरोपी हैं। तो वहीं कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे। उनके वकील कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे। तेजस्वी यादव पर आरोप पत्र के बाद से ही बिहार में BJP लगातार नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है। इसे लेकर मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा भी हुआ। BJP का कहना है कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। उन्हें तेजस्वी यादव को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जीतन राम मांझी ने यह भी बयान दिया। कहा कि नीतीश कुमार ने उनसे 4 घंटे के अंदर ही इस्तीफा ले लिया था। इस बार क्या हुआ।
यह है पूरा मामला
यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है। यह पूरा मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है। जिन लोगों को नौकरी दी गई। उन्होंने पटना दिल्ली समेत कई जगहों पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर कीमती जमीनें लिखवा लीं। बाजार से काफी कम कीमत पर बिका। इस मामले में सीबीआई जांच कर ही है।