बच्चों के लिए राज्य (केंद्रीय विद्यालय संगठन) स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी

रिपोर्ट: सोनू शर्मा 

कानपुर, केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में तीन दिवसीयबच्चों के लिए राज्य (के वि सं) स्तरीय विज्ञान ,गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 संभागों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया ।प्रदर्शनी का मुख्य विषय था -सतत भविष्य के लिए वैज्ञानिक नवाचार”। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री माननीय श्री हरीश चंद्र वर्मा ,आईआईटी कानपुर रहे, साथ ही गणमान्य अतिथियों में संयुक्त आयुक्त श्री एसआर मुरली (केंद्रीय विद्यालय संगठन ),लखनऊ संभाग के माननीय उपायुक्त डीके द्विवेदी ,विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष श्री अनीस उपाध्याय (प्रोफेसर आईआईटी कानपुर) सहायक आयुक्त अनूप अवस्थी (लखनऊ संभाग )रहे। विज्ञान प्रदर्शनी हेतु निर्णायक मंडल के 24 सदस्य, प्रेस के सदस्य तथा 25 संभागों के 244 प्रतिभागी एवं 50 अनुरक्षक आईआईटी कानपुर के सभागार में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा किया गया। तदुपरांत लखनऊ संभाग के उपायुक्त माननीय श्री डीके द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथि एच सी शर्मा जी को स्मृति चिन्ह तथा हरित पौध देकर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गान, सरस्वती वंदना एवं मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य महोदय आर सी पांडे जी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष श्री अनीस उपाध्याय, लखनऊ संभाग के उपायुक्त डीके द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त एनआर मुरली जी(के वि सं)ने बहुत ही प्रभावी और सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में विभिन्न संभागों से आए हुए प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए अतिथियों ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर एक अतिथि संभाषण भी हुआ जो दीपू फिलिप ने प्रस्तुत किया। उनका मुख्य विषय था” मानव रहित यान
अंत में लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त अनूप अवस्थी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Post Author