आबकारी विभाग में जमकर हो रहा खेल
प्रतापगढ़- जनपद में आबकारी विभाग की मिलीभगत से सुरा के शौखिनों से जमकर लूट की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के आबकारी विभाग में तमाम कार्रवाईयों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। हालात ये हैं विभाग की मिलीभगत से आबकारी कर्मियों ने ओवर रेटिंग करके लूट मचा रखी है, पैसे कमाने के चक्कर में जिले के कई बड़े नेताओं का रसूख खराब हो रहा है, लेकिन विभाग है कि सुधरता ही नहीं। जनपद में ये खेल सिर्फ एक जगह न होकर जनपद के सभी इलाकों जैसे पट्टी, कुंडा, लालगंज इ्त्यादि में भी जमकर हो रहा है। हालात ये हैं, अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों पर लोगों की जेब जमकर खाली कराई कराई जा रही है।
विभागीय बाबू भी हैं, इस खेल में शामिल
सूत्र बताते हैं कि आबकारी के इन अडडों पर होने वाले इस खेल में अकेले आबकारी इंस्पेक्टर शामिल नहीं है, इस खेल में आबकारी विभाग के बाबू का बड़ा रोल रहता है्। सभी आबकारी इंस्पेक्टरों का गैंगलीडर एक बाबू होता है, जो कि इन्हें कमांड देता है, और बाबू मोटी रकम देकर ट्रांसफर रूकवाने के बाद जिले भर को डील कर रहा है। जिले के आबकारी बाबू ने सुरा के इस खेल से अब तक लाखों की सम्पत्ति बना ली है। हालात ये है कि 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का सिंडीकेट जारी है, और दुकानदार खुलेआम विभाग की मिलीभगत के चलते खेल करते हैं। बहरहाल मामला मीडिया में आने के बाद आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा