गोरक्षपीठ पहुँच सीएम योगी ने किया कन्यापूजन, लिया भगवती का आशीर्वाद

अति व्यस्त कार्यक्रम के बीच गोरखपुर पहुँचे सीएम योगी

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हों लेकिन वो धर्म के लिये अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को नहीं भूलते हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के पद रहते हुये वो अपने कार्यक्षेत्र में जितना शिद्दत से कार्य करते हैं, धर्म और आध्यात्म के क्षेत्र में भी सीएम योगी का नाम प्रमुखता से छाया रहता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सीएम योगी ने शारदीय नवरात्र की नवमी पारायण के मौके पर अपने प्रसिद्ध मठ गोरक्षपीठ पहुँच कर न सिर्फ कन्या पूजन कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया, बल्कि देश- प्रदेश की खुशहाली के लिये भी माँ से प्रार्थना की। यहाँ आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सीएम योगी माँ भगवती के अनन्य भक्त हैं, और वो नवरात्रि में 9 दिन वृत रखकर तक आदिशक्ति जगत जननी माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं।

पीएम मोदी के दौरास्थल का भी किया निरीक्षण

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 18 अक्टूबर को कुशीनगर का दौरा करने वाले हैं, वो यहाँ कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जनता को समर्पित करेंगे। जिसे देखते हुये सीएम योगी ने खुद कुशीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया, वहाँ उन्होने प्रशासन से तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा करते रहें, कार्य को त्वरित गति से जारी रखें ताकि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और पीएम की जनसभा के दौरान आमजनमानस को कोई परेशानी न हो।

About Post Author