साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुलीं दुकाने
किसान आंदोलन व संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर किये गये भारत बंद के ऐलान के बाद भी जनपद में भारत बंद असफल रहा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हालात ये रहे आज यानी सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी जनपद में 11 बजे तक भारत बंद का कोई खासा असर नहीं दिखा और किराना सहित अन्य व्यवसायिक दुकानें सुबह से खुली रहीं। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन किसी भी बवाल की आशंका के मद्देनजर एकदम अलर्ट मोड में नजर आया, और जनपद के अलग-अलग इलाकों में पुलिस सर्च अभियान चलाती रही।
जनपद की सभी सीमाओं को किया गया सील
किसान नेता राकेश टिकैत के आहवान पर हुये भारत बंद की वजह से जनपद से आने वाली बाहरी भीड़ को देखते हुये प्रशासन ने जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। जनपद में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आने की जाँच की जा रही है। बाजार में सुरक्षा हेतु एसपी सिटी व एएसपी ने गस्त करके सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की। जनपद को 7 जोनों व 14 सेक्टरों में बाँट कर निगरानी की जा रही है। हाँलाकि ऐसा कहा जा रहा है दोपहर बाद किसान नेता विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।