इलाज के लिये तड़प रहे मरीज, जिले की एंबुलेस सेवा भी आईसीयू में!

एंबुलेंस की सेवा का हाल, चल रहा है बेहाल

श्रावस्ती- जनपद की स्वास्थय सेवाओं के लेकर बडे़ बड़े दावे करने वाले जिला अस्पताल प्रशासन की स्वास्थय सेवाओं की पोल तब खुल गई जब जिला अस्पताल में एंबुलेस के लिये करीब 3 घंटे तक मासूम तड़पता रहा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद की स्वास्थय सेवाओं की स्थिति बदतर स्थिति में है, और अस्पताल प्रशासन सब कुछ ठीक होने की बात कह कर पल्ला झाड़ता रहता है। हालात ये हैं कि गंभीर मरीजो को भी समय पर एबुलेंस सेवा तक नहीं मिल पा रही है।

स्वास्थय केन्द्र इकौना की हालत है खराब

हमारे विशिष्ट सूत्रों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र इकौना की हालत बेहद खराब है। इकौना में एक मासूम को झटके की बीमारी के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया था,  लेकिन मासूम के 3 घंटे तड़पते रहने के बाद भी दयाहीन एबुलेंसकर्मी डीजल का बहाना करते नजर आये। अस्पतालों के हालात किस कदर खराब हैं इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट वाहनों का स्टैंड बना रखा है, जिससे परिसर में अव्यवस्था का माहौल बना रहता है।

About Post Author