विकास भवन से चोरों ने उड़ाये लाखों रूपये
गोंडा- पुलिस की हीलाहवाली से जनपद में चोरों के हौसलें किस कदर बुलंद हैं कि अब शहर का सूनसान इलाका या जनपद का गाँव छोड़िये शहर का विकास भवन तक सुरक्षित नहीं है। हालात ये हैं कि चोरों ने विकास भवन में घुसकर अलमारी से लाखों रूपये की नगदी उड़ा दी लेकिन प्रशासन सोता रहा, चोरों ने नाक के नीचे से माल पार कर दिया लेकिन प्रशासन सोता रहा और विकास भवन जैसी जगह जहाँ प्रशासनिक अलम्बरदार आते रहते हैं वहाँ भी चोरों ने हांथ साफ कर दिये लेकिन प्रशासन सोता रहा। खैर चिंता मत करिये चोरी की वारदात के बाद जाँच की जा रही है, वही सब हो जायेगा जैसा कि अक्सर चोरी की वारदात के बाद होता है।
पुलिस की गिर रही साख, चोरों ने उड़ाये पूरे 8 लाख
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला जनपद के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है, जहाँ के विकास भवन में निर्वाचन कार्यालय में पहले चोरों ने रहस्यमयी ढंग से अलमारी की चाभी पार की इसके बाद चेस्ट में रखे करीब 8 लाख रूपये पार कर। सूत्र बताते हैें कि विकास भवन की जिस अलमारी से पैसा गायब हुआ है वो मतपेटिकाओं की बिक्री का पैसा है। इस अलमारी में कर्मचारियों की ड्यूटी भुगतान का पैसा भी रखा हुआ है। अब इस मामले में पुलिस ने जाँच तेज कर दी है। उधर पैसा गायब होने के बाद शक के दायरे में 3 कर्मचारियों को देखा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि अलमारी की चाभी इन्हीं तीनों के पास रहती है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर मामले के खुलासे में लगी हुई है।