अब आर-पार की लड़ाई के मूड में बिजली विभाग के अभियंता

मागों को लेकर अनशन कर रहे हैं जेई

अलीगढ़- जनपद में अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे बिजली विभाग के जूनियर अभियंताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के बिजली विभाग के अभिंयता लगातार सरकार से विभागीय व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिले में 110 जूनियर इंजीनियर की जरूरत है, लेकिन अभी सिर्फ 55 ही काम कर रहे हैं।  वहीं कम्प्यूटर व लैपटॉप न होने के कारण आनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद भी विद्दयुत कर्मचारी दिन रात एक करके बेहतर विद्ययुत सप्लाई कर रहे है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी ऊर्जा प्रबंधक हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक नहीं हैं, और अब जेई संगठन अपने सीयूजी नंबर बंद कर हड़ताल पर जा रहा है।

क्या बोले जेई संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीन शाक्य

इस पूरे मामले पर बोलते हुये जेई संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार शाक्य ने कहा कि बिजली विभाग में संसाधनों की कमी है, और मैन पावर भी नहीं है। यही वजह है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में करीब 75 बिजलीघर हैं लेकिन काम सिर्फ 35 जेई कर रहे हैं, व वर्क लोड भी ज्यादा है। इस दौरान कम्पूटर व मोबाइल पर लगातार काम करने को कहा जा रहा है, लेकिन न तो कंम्प्यूटर दिया जा रहा है और न ही मोबाइल दिये जा रहे हैं। हर जेई के पास एक कंम्प्यूटर आपरेटर होना चाहिये लेकिन वह उपलब्ध नहीं है, लिहाजा अब कार्य बहिष्कार के जरिये अपनी मांगे पूरी करवाने पर जोर दिया जा रहा है।

About Post Author