पत्रकार कमाल खान के निधन पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का ट्वीट, लिखा निधन अपूर्णीय क्षति

परिवार को दी शोकसंवेदना

लखनऊ- आज सुबह आई एक दुखद खबर ने न सिर्फ पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे प्रदेश के राजनैतिक हलके को सशंकित कर दिया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सुबह ही नेशनल टीवी चैनल एनडीटीवी के मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। आज उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी शोक संवेदनायें दी हुई हैं।

केशव ने व्यक्त किया गहरा दुख

आज इस खबर को सुनकर हर कोई आवाक रह गया। एक पत्रकार जो कल तक हम सबके बीच था, आज अचानक चला गया। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। कमाल खान जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।