अलवर गैंगरेप पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा प्रियंका गांधी कर रहीं राजनीति

लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ पर किया कटाक्ष

दिल्ली- आज बीजेपी ने बीते दिनों अलवर में हुये गैंगरेप मामले में बीजेपी को जमकर घेरा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक
आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेस करते हुये कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रियंका गांधी आजकल यूपी में सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिलने नहीं आईं हैं। उन्होने कहा कि प्रियंका का नारा लड़की हूँ लड़ सकती हूँ महज एक छलावा है, वो चाहें तो यहाँ आ सकती थीं लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने से वो यहाँ नहीं आईं क्योकि वो राजनीति में व्यस्त हैं।

उन्नाव बनाम, यहाँ न आओ कर रही कांग्रेस

आपको बताते चलें कि राजस्थान के अलवर में अभी एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद से प्रदेश का राजनैतिक माहौल गर्म है। कुछ बीजेपी नेता अभी बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें ऐहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया था। आपको बताते चलें कि इसके बाद से राज्य का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है, और बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। उधर संबित पात्रा ने हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस यहाँ उन्नाव बनाम, यहाँ न आव की राजनीति कर रही है।

About Post Author