प्रदेश में सालभर में 400 किलोमीटर नई रेलवे लाईन बिछाने का चल रहा काम,प्रतिदिन 15 किलोमीटर नई रेलवे लाईन बिछाई जा रही हैःअश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया स्वागत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल करने का रखा प्रस्ताव

रिपोर्ट: सुनील शर्मा

 

जयपुर,  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार दोपहर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की।मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का फूलमाला पहनाकर और भाजपा का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक विजन बनाकर अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 में लॉंच की गई थी।इस योजना के तहत देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम चल रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए 9500 करोड़ का रेलवे बजट पास किया था। इसी के तहत प्रदेश के 83 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास बनाने का काम चल रहा है।जिसमें से करीब 25-30 रेलवे स्टेशनों का काम पूरा कर लिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये।इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।जिसके बाद सांगानेर रेल्वे स्टेशन को इस योजना में शामिल कर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।वहीं मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्य सचिव के निर्देशन में रेलवे की रिव्यू कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी रखा।यह कमेटी प्रदेश में रेलवे प्रोजक्ट में आने वाली परेशानियों को दूर करेगी और डबल इंजन सरकार प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करेगी।निरीक्षण के दौरान रिंग रेल की कल्पना पर भी चर्चा की गई।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज राजस्थान में एक साल में 400 किलोमीटर नई रेलवे लाईन बिछाने का काम चल रहा है जिसमें प्रतिदिन 15 किलोमीटर रेलवे लाईन बिछाई जा रही है।आगामी समय में राजस्थान में अमृत स्टेशन योजना के सभी प्रोजेक्ट तय समय में पूरे किये जाएंगे।

इस दौरान प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साफा पहनाकर स्वागत किया वहीं पिंकेश पोरवाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत ने किया।इस अवसर पर स्वागत करने वालों में सांसद रामचरण बोहरा भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंपालाल गेदर,एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल,एसटी मोर्चा अध्यक्ष नारायण मीणा,मेयर सौम्या गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रक्षा भंडारी,महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा,भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हीरेंद्र कौशिक,भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा,भाजपा मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

About Post Author