पेट्रोल-डीजल के दाम न घटने से PM मोदी की गारंटी हुई फेल,बजट की उपलब्धि जीरो : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह

रिपोर्ट – नीना वर्मा 

जयपुर – पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने पर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के पहले बजट में ही मोदी की गारंटी फेल हो गई| विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता से पेट्रोल-डीजल के दाम  कम करने एवं भाजपा शासित राज्यों के बराबर करने का वादा किया था, आज वह वादा फेल हो गया।

जनता को इस बजट से कुछ भी नहीं मिला – 
विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता से पेट्रोल-डीजल के दाम ₹12 प्रति लीटर कम करने एवं भाजपा शासित राज्यों के बराबर करने का वायदा किया था, आज वह वादा फेल हो गया। यह बजट जनता की समझ से परे है| आंकड़ों का माया जाल है, पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्ग,विकलांग, विधवा, किसान और नौजवान को जो दिया जा रहा था, वही इस बजट में पढ़कर प्रदेश की जनता का अपमान किया गया है। जनता को इस बजट से कुछ भी नहीं मिला, वोट लेकर भाजपा जनता से किए हुए वादों को भूल गई, भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को इसमें लागू नहीं किया गया। भाजपा का प्रथम बजट उपलब्धि के नाम पर जीरो है जनता के साथ भाजपा की सरकार ने धोखा किया है।

About Post Author