KNEWSDESK- ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया है। नरेन्द्र मोदी के दो बार प्रधानमंत्री बनने पर अशोक गहलोत और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। अल्पसंख्यक समाज का विकास ना होने का दावा किया। बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा बी टीम कहे जाने पर भी बात की । ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सत्ता में तो राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से हैं। नरेन्द्र मोदी दो – दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गए मेरी वजह से नहीं इनके निक्कमे पन की वजह से बन गए।आपको बता दें कि राजस्थान के मुस्लिम बाहुल्य सीट के छोटे – छोटे गांव ढाणियों में रैली के बाद फतेहपुर में सभा की ।
अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद की ईटों को तोड़ा व लेकर आया, जब तुमको सेकुलरिज्म लेकर नहीं आया । मुझे कोई परवाह नहीं पड़ता कांग्रेस क्या कहती है। मुझे जितना गाली देगें उतना नींद अच्छी आएगी । एक तरफ कांग्रेस के लोग कहते है। ये बीजेपी के लोग हैं एक तरफ बीजेपी के लोग कहते हैं। ये आतंकवादी देशद्रोही हैं , कभी भी इनको खुश करने की जरूरत नहीं । हम किसी को खुश करने नहीं आए हैं । कांग्रेस बीजेपी दोनों एक है। आगे कहा कि भाजपा का काम नफरत फैलाने का है। ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस दोनों से पूछना चाहते हैं। 60 फीसदी बच्चों में खून की कमी है। इसका जिम्मेदार कौन है ? अल्पसंख्क समाज के 37 फीसदी लोगों को शिक्षा नहीं मिली है । इसका जवाब न कांग्रेस देगी और न ही बीजेपी , जब तक आप खड़े होकर मुकाबला नहीं करेंगे , इंसाफ नहीं मिलेगा।
AIMIM के चीफ ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी कभी भी नहीं चाहेगी कि आप लोग ताकतवर बनें, लेकिन हम चाहते हैं कि आप अपने वोट का सही उपयोग करें, जिससे आपके बच्चे स्कूल जाकर तालीम हासिल कर डॉक्टर , कलेक्टर बनें । वोट का सही उपयोग करोगे तो हुकूमत को झुकना पड़ेगा । आगे कहा कि जिन नेताओं को आपने विधायक बनाया , वे ताकतवर बन गए , जिन्होंने उनको वोट डाला , वे कमजोर बन गए। AIMIM पार्टी ये कहती है ,जो वोट डालता है, उसे ताकतवर बनाती है। सभा के बाद सब बोलेंगे कि ओवैसी वोट काटने आया है, जबकि मेरी जिंदगी का मकसद जोड़ना रहा है। मैं उन लोगों को तोड़ने आया हूं, जो गरीब जनता के दिलों को तोड़ चुके हैं , जिन्होंने नौजवानों के ख्वाबों को चकनाचूर कर दिया ।