KNEWS DESK – राजस्थान में मंगलवार को विधानसभा की हंगामेदार शुरुआत हुई| कांग्रेस ने सबसे पहले जेल सिक्योरिटी का मुद्दा और कमजोर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए | इसके साथ ही जेलों की कैपेसिटी की जानकारी मांगते हुए राजस्थान सरकार पर निशाना साधा और सवाल किये |वहीं प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी का मामला उठाया |
प्रदेश की जेलों में कमजोर व्यवस्था पर भी उठाए गए सवाल
बता दें कि राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मामला उठा दिया| वहीं प्रदेश की जेलों में कमजोर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए | आर्दश नगर सीट से विधायक रफीक खान ने जयपुर की सेंट्रल जेल में कुल पुरुष और महिला कैदियों की संख्या और उनकी कैपेसिटी की जानकारी मांगते हुए राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किये कि आखिर राजस्थान की जेले असुरक्षित क्यों हो गई हैं,और क्या वहां कैदियों को हर ऐशो आराम की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं? मोबाइल फोन, जिससे मुख्यमंत्री तक को धमकी मिल जाती है, उसे रोकने के लिए आपने क्या इंतजाम किए हैं?
सेंट्रल जेल की कुल सामर्थ्य से अधिक कैदी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने सदन में कहा, ‘जयपुर सेंट्रल जेल की कुल सामर्थ्य 1173 कैदियों की है| इनमें से 406 कैदी ऐसे हैं जिन्हें कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है| जबकि 1181 कैदी ऐसे हैं जिनका केस अभी भी अंडर ट्रायल पर है इसीलिए शालावास में 700 कैदियों के लिए अतिरिक्त सुविधा मिल रही है| उनमें से 340 अभी वहीं हैं, जबकि 64 कैदी सेंट्रल जेल से वहां गए हैं| सेंट्रल जेल में महिला कैदियों की संख्या 95 है| जबकि पुरुष कैदियों की संख्या 499 है|
जिला जेल में शिफ्ट होंगे कैदी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि पूर्ववर्ती सरकार ने हाल ही में 19 जेलें बनाई हैं, जिनमें अभी तक डिस्ट्रिक्ट जेल नहीं बनी है इन्हें बनाने का कार्य जारी है और जैसे ही ये कार्य पूरा हो जाएगा, तब कैदियों को डिस्ट्रिक्ट जेलों में शिफ्ट किया जाएगा| CM को धमकी मिलने के मामले पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, हर जेल से मोबाइल मिलने जैसी खबरें आती रहती हैं| जेल को दूसरी जगह पर शिफ्टिंग के लिए विचार किया जा रहा है लेकिन ज्यादातर लोड जिला जेल बनने के बाद कम हो जाएगा|’