आरएसएस की आईटी सेल आंदोलन को लेकर नफरत फैला रही है- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर

पंजाब- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस की आईटी सेल किसानों और उनके आंदोलन के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पंजाब सरकार के रुख पर भी शक जताया।

पीटीआई वीडियो से बातचीत में सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आरएसएस आईटी सेल के जरिए मीडिया ट्रायल से देशभर में किसानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आंदोलन बड़ा ना हो जाए। सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे लेकर जांच की जा रही है।

अलग-अलग मांगों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है। ‘दिल्ली चलो’ मार्च में हिस्सा ले रहे किसान नेताओं ने 19 फरवरी को दलहन, मक्का और कपास की सरकारी एजेंसियों के एमएसपी पर पांच साल के लिए खरीद के बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि ये किसानों के हित में नहीं है।

18 फरवरी को किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों के पैनल ने प्रस्ताव दिया था कि सरकारी एजेंसियां किसानों के साथ समझौता करने के बाद पांच साल के लिए एमएसपी पर दालें, मक्का और कपास की खरीद करेंगी।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि “कोशिश ये की जा रही है इस तरह से मीडिया ट्रायल करके आरएसएस के आईटी सेल के थ्रू किसानों के प्रति देशभर में नफरत फैलाई जाए ये आंदोलन बड़ा न हो जाए ये जो जो हम देख रहे हैं। तो इस तरह की यहां कोई भी बात नहीं है। जहां तक पंजाब का सवाल है तो उनकी स्थिति हमको संदेहपूर्ण लगती है। तो अभी इसके बारे में पूरी समीक्षा कर रहे हैं। इसके बारे में बात आगे जाकर करेंगे।”

ये भी पढ़ें-  ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, 50,000 के इनाम से नवाजे गये चौकी इंचार्ज

About Post Author