पंजाब : पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य के सिविल सचिवालय -1 में हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर का किया अनावरण

KNEWSDESK-  पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के सिविल सचिवालय – 1 में सिफ्ती के घर श्री हरिमन्दिर साहिब की नयी तस्वीर का अनावरण किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री हरिमन्दिर साहिब सभी पंजाबियों के लिए सबसे पवित्र स्थान है, इसलिए ये तस्वीर प्रदेश के लोगों को समर्पित है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ,  श्री हरिमन्दिर साहिब पंजाबियों खास तौर पर सिखों के लिए दुनिया का सबसे पवित्र स्थान है और यह स्थान समूची मानवता के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है । यह पवित्र स्थान हमें हमेशा से अपने कर्तव्य को पूरे समर्पण और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित करता रहा है। वह आज यहाँ केवल तस्वीर को लोगों को समर्पित करने के लिए नहीं आए , बल्कि ईश्वर का शुक्रिया अदा करने आए हैं, जो हमें राज्य की सेवा करने का बल प्रदान कर रहा है।

तस्वीर के पीछे 150 LED लाईटें लगी

आपको बता दें कि  श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर 29 फुट लम्बी और 11 फुट चौड़ी है, ये तस्वीर एक स्पेशल ट्रांसलिट शीट पर बनी बताई जा रही है। तस्वीर के पीछे 150 LED लाईटें लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक , लोक संपर्क विभाग ने श्री हरिमन्दिर साहिब की कई तस्वीरें मुख्यमंत्री को दिखाई।

 

About Post Author