पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल के बीच विवाद , विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित

KNEWSDESK- भगवंत मान और राज्यपाल के बीच तकरार बढ़ गई है । ये तकरार विधानसभा सत्र को लेकर है। पंजाब सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया था ।  राज्यपाल ने इस सत्र को गैर कानूनी बताया । इसके बाद राज्यपाल पर भगवंत मान ने बिल पास ना होने देने  का आरोप लगाया , वहीं इस मामले में तीस अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जाने की बात की । आपको बता दें कि विधानसभा का  विशेष सत्र स्थगित कर दिया गया है। इस सत्र को लेकर विपक्ष सवाल कर रहा था ।

मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब के लोगों के लिए बिल पेश करना चाहते थे , लेकिन राज्यपाल ने बिल पास करने से मना कर दिया और इस सत्र को गैरकानूनी कहा है , इसलिए हम  इस सेशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर तीस अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गवर्नर को गलतफहमी हो गई है कि मुख्यमंत्री की शपथ उन्होंने ली है।

दो दिन का था विधानसभा सत्र

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया था इसके बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने इस सत्र को गैर कानूनी बताया । उन्होंने कहा था  सत्र हुआ तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे । जानकारी के लिए बता दें कि  कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ये माग की।  इस सत्र में , जो पैसा लगाया गया है । उसका हिसाब हो ।

 

About Post Author