विजय थलपति की लियो ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 100 करोड़ से ज्यादा किया कलेक्शन

KNEWS DESK – विजय की फिल्म लियो का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे| फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है| फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है| लियो ने कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं| लियो इस साल की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है|फिल्म ने कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है| फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है |

thalapathy vijay starrer Leo Box Office Collection Day 2 hightest opener film of kollywood industry Leo Box Office Collection Day 2: विजय थलपति की Leo ने महज 2 दिन में मारी सेंचुरी, 100 करोड़ के पार हुई कमाई

विजय की फिल्म लियो 

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है| पिछले लंबे समय से थलापति विजय की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा था| फिल्म की एडवांस बुकिंग ने किंग खान की  ‘जवान’ को भी पछाड़ दिया था| कहा जा रहा था कि विजय की ये फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है और हुआ भी कुछ ऐसा ही..

पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई 

19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है| फिल्म ने अपने पहले दिन पर 68 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की| वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 115.90 करोड़ रुपये कमाए| दुनिया भर में किसी भी कॉलीवुड फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है| वहीं पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब लियो के दूसरे दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ चुका है|

महज 2 दिन में मारी सेंचुरी

थलापति विजय की फिल्म ने अपने सेकेंड डे पर 35 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है| कुल मिलाकर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 2 दिनों में 103 कोरड़ रुपये की कमाई की है| विजय की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है| वहीं जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई हो रही है, ये बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है|

सबसे बड़ी ओपनर बनी लियो 

ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है. फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. वहीं ‘लियो’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है. इस फिल्म के सेटेलाइट राइट्स स्टार विजय के पास है| लियो को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है|

About Post Author