पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एशियन खिलाड़ियों को सम्मान देने का किया ऐलान

KNEWSDESK –  सीएम भगवंत मान ने सोमवार को एशियन खिलाड़ियों को सम्मान देने की घोषणा की। ये सम्मान चीन से लौटने के 10 दिन के अन्दर दिया जाएगा । इसमें नकद इनाम और दूसरे लाभ शामिल हैं। राजधानी चंडीगढ़ में एग्जीक्यूटिक कोचेज के साथ जनसभा आयोजित की गई थी, इस दौरान उन्होंने  पिछली सरकारों पर तीखा हमला किया और पदक विजेताओं के साथ भेदभाद करने का आरोप लगाया, वहीं खेल को जीतने के लिए प्रशिक्षण देने वाले  को अहम बताया । उन्होंने पंजाब के खिलाड़ियों के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने पर कहा कि अब तक इतिहास में पंजाब के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल इस बार जीते हैं और इस पर खुशी जाहिर की ।

मुख्यमंत्री ने कहा  कि, आजादी के बाद  अब तक इतिहास में पंजाब के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल इस बार जीते हैं । खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षक बहुत मेहनत करते हैं । उन्हें यह बाद बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी सनकरा ने 12 हजार से ज्यादा टीचर्स को पक्का किया है और एग्जीक्यूटिव कोज के वेतन को दोगुना कर दिया । करीब डेढ़ साल में राज्य के 37 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी गई। इसका मतलब कि, आजादी के बाद के अब तक इतिहास में पंजाब के 48 में से 33 खिलाड़ियों द्वारा कुल 19 पदक जीत लेने पर खुशी जाहिर की । जिसमें   आठ गोल्ड , 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

About Post Author